व्यापारी से लूट का आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर में अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी के सिर पर पीछे से डंडे से वार कर एक बदमाश ने नगदी और दस्तावेज लूट लिए। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को नगदी के साथ चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
नरेंद्र कुमार पुत्र चैतराम निवासी ढाकी ने सहसपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता की सहसपुर में दुकान है। गुरुवार रात आठ बजे उनके पिता दुकान को बंद कर अपने घर लौट रहे थे।आरोप है कि तभी पीछे पीछे चल रहे उसके पड़ोसी तालिब पुत्र अब्दुल समद निवासी ग्राम ढाकी ने चैतराम के सिर पर डंडे से वार कर दिया। चैतराम के घायल होने के बाद आरोपी ने उसके पिता के में जेब रखी दस हजार पांच सौ रुपये की नगदी और बैग में रखे दस्तावेज लूट लिए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने जगह जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपी के फोन को सर्विलांस पर रखकर उसकी लोकेशन ट्रेस की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय उस्मानपुर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने लूट के दस हजार पांच सौ रुपये और एक डंडा बरामद किया। आरोपी से लूट के दौरान जो दस्तावेज लिए गये थे वो भी बरामद किये। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह व्यापारी चैतराम के घर के समीप ही पड़ोस में रहता है। बताया कि उसे व्यापारी के रोज शाम को घर आने की सारी जानकारियां पहले से थी। जिसके बाद उसने आरोपी से लूटपाट करने का प्लान बनाया। जिसे उसने गुरुवार शाम को उसने अंजाम दिया। सहसपुर थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा। पुलिस की टीम में एसआई राकेश पुंडीर, कांस्टेबल अमरेंद्र, जगजोत चौहान शामिल रहे।