व्यापारी संगठन ने किया 26 को भारत बंद का ऐलान

नई दिल्ली,19 फरवरी (आरएनएस)। व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने वस्तु एवं सेवा कर के प्रावधानों में संशोधन की मांग के समर्थन में 26 फरवरी को देशभर में बाजार बंद रखने का एलान किया है।
कंफेडरेशन ने कहा कि केंद्र, राज्य और जीएसटी काउंसिल से इस कानून के कठोर प्रावधानों को हटाने की मांग करते हुए देशभर में 1,500 स्थानों पर धरना दिया जाएगा। सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हम इस संबंध में सरकार से भी बात कर रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version