व्यापारी के घर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार
ऋषिकेश। अद्वैतानंद मार्ग स्थित व्यापारी के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। कोतवाल रितेश साह ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया की बीती शनिवार शाम अद्वैतानंद मार्ग निवासी अंकित नारंग पुत्र ओमप्रकाश नारंग के बंद घर से चोरों ने लाखों की कीमत के आभूषण व नकदी साफ कर दी थी। सीसीटीवी में तीन संदिग्ध युवक शनिवार की शाम व्यापारी के घर की तरफ आते दिखाई दिये। इसमें एक युवक पूर्व में चोरी में जेल जा चुका है। पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिये उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी। सूचना पर पुलिस ने मंगलवार रात 8 बजे नाबालिग समेत चार आरोपियों को नेपालीफार्म तिराहे से दबोच लिया। उनके कब्जे से चोरी के आभूषण, कैमरे, मोबाइल, हेडफोन सहित 7 हजार की नकदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म भी कबूला। कोतवाल रितेश साह ने आरोपियों की पहचान गौतम जाटव पुत्र कलीराम जाटव, विजय जाटव उर्फ अजय पुत्र शिवचरण और सानू कुमार उर्फ यश कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी शांतिनगर, ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि सानू मूल रूप से ग्राम बेरखे थाना स्योहारा जिला बिजनौर, यूपी का रहने वाला है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह में भेजा है।