व्यापार कर के नाम पर अधिवक्ता से 2 लाख की ठगी
काशीपुर। अधिवक्ता ने एक व्यक्ति पर दो लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को कोतवाली पहुंचे अधिवक्ता वसीम अकरम निवासी मुंडिया पिस्तौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उत्तर प्रदेश मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति को व्यापार के लिए दो लाख रुपए की रकम दी थी। आरोपी द्वारा समय बीतने के बाद भी जब कोई मुनाफा नही हुआ तो अधिवक्ता वसीम ने आरोपी से संपर्क का प्रयास किया लेकिन आरोपी द्वारा फ़ोन नही उठाया गया जिस कारण अधिवक्ता को ठगे जाने का एहसास हुआ। जिसके बाद अधिवक्ता वसीम ने आरोपी को खोजने का प्रयास किया लेकिन अनीश का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद अधिवक्ता वसीम ने अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने अधिवक्ता वसीम को कार्यवाही का भरोसा दिया है। इस दौरान कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि अधिवक्ता द्वारा एक तहरीर दी गई है जिसमें मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।