विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा बद्रेश्वर वार्ड में किया व्यापक जनसंपर्क और सुनी जन समस्याएं

अल्मोड़ा।(हरीश त्रिपाठी)। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा नगरपालिका अल्मोड़ा के बद्रेश्वर वार्ड में व्यापक जनसंपर्क किया एवं सुनारी नौला कपिलेश्वर महादेव के सभागार में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी इस अवसर पर नगर पालिका के सभासद मनोज जोशी द्वारा विगत वर्ष में विधायक निधि एवं जिला योजना के माध्यम से कराए गए कार्यों का उल्लेख किया एवं संतोष व्यक्त करते हुए कुछ नए कार्यों हेतु विधायक निधि से वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु आग्रह किया। वार्ड की समस्याओं को देखते हुए विधायक निधि से धन आवंटन भी किया गया। जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रवि रौतेला द्वारा भारतीय जनता पार्टी की रीती नीतियों को वार्ड की सम्मानित जनता के सम्मुख रखा गया एवं समस्त जनता से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। वार्ड के सम्मानित जनों द्वारा एक-एक करके अपनी समस्याओं को रखा गया जिनमें से अधिकांश से समस्याओं का समाधान विभागीय अधिकारियों के माध्यम से एवं अन्य कार्यों का समाधान विधायक निधि के माध्यम से किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर महामंत्री रिक्खू शाह, नगर पालिका के सभासद मनोज जोशी, कपिलेश्वर मंदिर समिति के संरक्षक सीएल वर्मा , मथुरा दत्त मिश्रा, मोहन चंद्र जोशी, अंबा दत्त जोशी, त्रिलोक जंगपांगी, केशव दत्त पांडे, भाजपा कार्यकर्ता कमलेश नेगी, भरत पांडे, केबी पांडे, ललित भाकुनी, रमेश पांडे, बहादुर सिंह, जगदीश कांडपाल, रमेश कांडपाल, महेश बिष्ट, बीएस नगरकोटी, महिला मोर्चा की पूर्व जिला मंत्री लता पांडे, लीला बोरा,महेश बिष्ट, सहित नगर वार्ड के सम्मानित महिलाएं बुजुर्ग एवं नौजवान साथी उपस्थित रहे।