20/06/2022
शक्तिफार्म में विवाहिता ने फंदे से लटककर जान दी
रुद्रपुर। शक्तिफार्म में एक विवाहिता ने मायके में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शक्तिफार्म के गोविंदनगर पड़ागांव में प्रियंका राय (25) पत्नी प्रशांत राय भरतपुर, पीलीभीत ने मायके में शनिवार रात घर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह इन दिनों अपने मायके पड़ागांव गोविंदनगर शक्तिफार्म आई थी। उसकी शादी को पांच वर्ष हुए थे। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी प्रकाश दानू टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी दानू ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।