विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर उसका मोबाइल नंबर को पोर्न साइट पर अपलोड करने का आरोप

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर उसके मोबाइल नंबर को पोर्न साइट पर अपलोड करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसने चंडीगढ़ में अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि बुधवार को उसके मोबाइल फोन नंबर पर अश्लील मैसेज एवं फोन कॉल आना शुरू हुए। उसने कुछ नंबर को ब्लॉक कर दिया तो कुछ नंबर पर अपने रिश्तेदार युवक के माध्यम से संपर्क साधा। तब पता चला कि उसका मोबाइल फोन नंबर एक पोर्न साइट पर अपलोड किया गया है। आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष ने पोर्न साइट पर मोबाइल फोन नंबर अपडेट किया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ आईटी एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।