विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर के मौहल्ला धरीवाली में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतका के पति बैंक अधिकारी हैं। मृतका के ससुर डा.शरद कुमार चौहान ने पुलिस को पुत्रवधु राजश्री द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी। इसी वर्ष अप्रैल में राजश्री का विवाह बैंक अधिकारी वैभव चौहान से हुआ था। राजश्री को परिजनों ने जब पंखे से लटका देखा तो वे उसे तत्काल उपचार के लिए रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका मूल रूप से नूरपुर, बिजनौर यूपी की रहने वाली थी। मृतका के परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।


Exit mobile version