विवाहित बेटी की मौत को बताया हत्या

बागेश्वर। कपकोट में नाचनी मुनस्यारी निवासी एक व्यक्ति ने हत्या बताया। दो जनों पर शक जताया है। पुलिस में तहरीर सौंपकर दोनों के खिलार्फ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई है। शनिवार को पड़किया नाचनी निवासी कुंदन सिंह परिजनों के साथ कपकोट थाने में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन किया। कपकोट पुलिस को दी तहरीर में कुंदन सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने कहा है कि उसकी पुत्री नीमा का विवाह 30 अप्रैल 21 को चुचेर निवासी प्रकाश सिह कोरंगा पुत्र मान सिंह के साथ हुआ । शादी के बाद नीमा ने अपनी मां को बताया कि उसका गांव का जेठ हुकुम सिंह उस पर गलत नजर रखता है तथा जोर जबरदस्ती करता है। बताया कि हुकुम सिंह ने उसके ससुर मान सिंह से लड़कों की सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रूपये लिए, जिसका नीमा ने विरोध किया तो वह उससे रंजिश रखता है। कहा कि पांच अक्टूबर को रात को चुचेर के प्रधान का फोन आया कि नीमा चट्टान से गिर गई है जिस पर वह तुरंत गांव पहुंचे तथा छह अक्टूबर को घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि उसकी पुत्री के मुंह से झाग निकल रहा था तथा उसे घटनास्थल से हटाया था। कहा है कि उसे संदेह है कि उसकी हत्या हुकुम सिंह ने ही की है । कहा है कि जब नीमा घास काटने जा रही थी तो नीमा की सास ने बताया कि हुकुम सिंह बार बार नीमा को देख रहा था, जब उसने हुकुम सिंह से पूछा तो वह बोला बंदर भगा रहा है। उसने हुकुम सिंह पुत्र प्रताप सिंह व उसकी पत्नी मोतिमा देवी पर नीमा की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस से न्याय की मांग की है। मामले में उसके पति प्रकाश का कहना है कि जब उसके पत्नी की मौत की सूचना मिली वह काशीपुर ड्यूटी पर था। उसने मौके पर आने तक शव नहीं उठाने की बात की थी, लेकिन उसके आने तक शव वहां से उठा दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी पत्नी की हत्या हुई है। दोषी को सजा जरूर मिलनी चाहिए। इधर पुलिस ने बताया कि तहरीर मिल गई है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version