आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से जल्द दिलाओ निजात

नगर क्षेत्र में आवारा और जंगली जानवरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी बागेश्वर की जनता को इस समस्या से निजात नहीं मिली है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विधायक से लेकर नगर पंचायत और एसडीएम से लेकर एसओ तक को ज्ञापन दिया। जल्द नगर को आवारा और जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की। विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुइ कहा कि नगर में लावारिस पशुओं और बंदरों का आतंक बढ़ते जा रहा है। बाहर से लाकर भी यहां पशुओं को छोड़ा जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि लावारिस पशुओं और बंदरों से लोग खौफ में हैं। इनके भय से लोग अकेले इधर-उधर जाने से डर रहे हैं। लावारिस पशु लोगों की फसल चौपट करने के साथ ही हमलावर भी हो जा रहे हैं। उनका कहना है कि गोवंशीय पशुओं को लोग लावारिस छोड़ रहे हैं। इससे गो माता का भी अपमान हो रहा है। वहीं बंदर कई लोगों को जख्मी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जंगली जानवरों के काटे जाने पर लगने वाले इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं है। पदाधिकारियों ने शीघ्र इस मामले में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में गंगा सिंह बसेड़ा, विनोद कपकोटी, दीपक सिंह कपकोटी, राजवीर सिंह, गिरीश जोशी, विरेंद्र कपकोटी आदि शामिल रहे।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version