
बुलंदशहर (आरएनएस)। बुलंदशहर पुलिस ने पश्चिमी यूपी के जिलों में शादियों में चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 16 साल के एक लडक़े समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 57,000 रुपये नकद, सोने के आभूषण, दो देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी सुंदर नाथ तिवारी ने बताया कि गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों की पहचान दिलदार, नींद कपूर और एक नाबालिग लडक़े के रूप में हुई है। एक के खिलाफ नौ और गिरोह के एक अन्य सदस्य के खिलाफ छह मामले लंबित हैं।
कोतवाली निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि टीम अलीगढ़ में डेरा डाले हुए थी और बुलंदशहर, अलीगढ़ और हाथरस सहित विभिन्न जिलों में चोरी की थी। उनके काम करने का ढंग सरल था। वे मेहमानों के रूप में तैयार होंगे और शादियों में घुसेंगे। वे अन्य मेहमानों के साथ घुलमिल जाते थे और रहस्योद्घाटन में भाग लेते थे और फिर चुपचाप नकद और आभूषण लेकर बाहर निकल जाते थे।