विवादों के घेरे में आयी फिल्म हसीन दिलरूबा
हरिद्वार। हाल ही में रिलीज हुई तापसी पन्नु की फिल्म हसीन दिलरूबा विवादों के घेरे में आ गई है। गंगा किनारे फिल्माए गए सीन में मांस-मदिरा का सेवन करते दिखाया गया है। श्री गंगा सभा ने फिल्म के ऐसे सीन पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शासन प्रशासन को पत्र लिखने की बात कही है। गंगा सभा का कहना है कि गंगा किनारे ऐसे सीन फिल्म में बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप लेने को कहा जाएगा। फिल्म हसीन दिलरूबा में एक कलाकार धर्मशाला की छत में शराब-धूम्रपान का सेवन करता दिख रहा है। छत से गंगा और पुल सभी कुछ साफ दिखाई दे रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस फिल्म में कुत्तों को मांस खिलाने का भी सीन फिल्माया गया है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग हरिद्वार में गंगा किनारे एक धर्मशाला में की गई है। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए दृश्य आपत्तिजनक है। धर्मशाला के अंदर क्या फिल्माया जा रहा है इसका किसी को क्या पता। फिल्म बनाने वाले अनुमति तो ले आते हैं लेकिन क्या सीन फिल्माएंगे इसकी जानकारी किसी को नहीं दी जाती है। तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि मामले में आपत्ति को लेकर शासन प्रशासन को पत्र भेजे जाएंगे। जिसमे मामले की सारी जानकारी देकर उनसे हस्तक्षेप करने और भविष्य में ऐसी फिल्मों को अनुमति न दिए जाने की मांग की जाएगी। उधर राज्य के कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद का कहना है कि गंगा किनारे ऐसी फिल्मों को बनाकर जनमानस को दिखाना अपराध है। इस तरह के अपमान को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्म निर्माता पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।