विवाद के बाद दीनदयाल केंद्र में हुआ बैंकिंग फाइनेंस का पेपर
रुद्रपुर। कुमाऊं विवि के निर्देश पर छात्रों की छूटी बैकिंग की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 16 छात्रों ने परीक्षा दी। केंद्र के स्टाफ की जगह कॉलेज के शिक्षकों ने छात्रों की परीक्षा ली। लंबे समय से सेंटर पर विवाद की स्थिति होने से यह परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीनदयाल केंद्र चल रहा है। इस सेंटर में मौजूदा समय में बैंकिंग फाइनेंस के छात्र अध्यनरत हैं। कुछ समय पहले 16 छात्रों ने परीक्षा न कराए जाने को लेकर कुमाऊं विवि में शिकायत की थी। जिसके बाद विवि ने प्राचार्य से इस मामले की जानकारी ली थी। जांच इंचार्ज पीएन तिवारी को दी थी, इसमें केंद्र में अनियमितताएं पाई गईं थीं। जिस वजह से प्राचार्य और केंद्र शिक्षक आमने-सामने आ गए थे। काफी लंबे समय विवाद गहराता रहा और आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे थे। जिस वजह से परीक्षा अधर में चली गई थी। अभी हाल ही में आदेश आने के बाद केंद्र शिक्षकों का मानदेय कम करने के बाद स्थिति संभाली। जिसके बाद शुक्रवार को सुबह 11 बजे से एक बजे तक परीक्षा आयोजित कराई गई। इसमें फाइनेंस बैंकिंग के छठे सेमेस्टर की परीक्षा हुई। बता दें कि यह पेपर छह माह से छूटा चल रहा था। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का पालन किया गया। छात्रों को सेनेटाइजर और मास्क लगवाकर पेपर कराया गया।