बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान

नई दिल्ली (आरएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत का ऐलान किया। इस दौरान संसद भवन में निर्मला सीतारमण के साथ अनुराग ठाकुर भी मौजूद हैं। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत मिशन योजना का ऐलान किया। सरकार की ओर से 64184 करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं और स्वास्थ्य के बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है। इसी के साथ सरकार की ओर से स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत मिशन योजना नेशनल हेल्थ मिशन से अलग है। इस स्कीम का खर्च भी अलग है जिसमें हर जिले में पब्लिक हेल्थ यूनिट लगाई जाएंगी। इस योजना के मुताबिक केंद्र सरकार हर राज्यों का हेल्थ डाटा जुटाएगी और उसी हिसाब से लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का पूरा खाका खींचा जाएगा। सरकार इसी तरह की एक योजना डिजिटल हेल्थ मिशन चला रहा रही है लेकिन यह उससे अलग है। इसमें देश के हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की तैयारी है।
इसी के साथ कोरोना वैक्सीन के बारे में सीतारमण ने बताया कि दो और कोरोना वैक्सीन जल्द आएंगी। कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का फंड दिया गया। हेल्थ सेक्टर के लिए बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी, पहले 94000 करोड़ से बढक़र दो लाख 22 हजार करोड़ हुआ। कोविड 19 के कारण भारत में प्रति 10 लाख पर मत्युदर 112 व्यक्ति है। जबकि प्रति 10 लाख पर एक्टिव केस केवल 130 हैं। समय से लॉकडाउन का हमें फायदा मिला। इससे हमें इकोनॉमिक रिवायवल में भी मदद मिलेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का ऐलान किया। जिसके तहत शहरों में अमृत योजना को आगे बढ़ाया जाएगा, इसके लिए 2,87,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। इसी के साथ वित्त मंत्री की ओर से मिशन पोषण 2.0 का ऐलान किया गया है।