विस्थापन की मांग को लेकर 11 दिनों से धरना जारी

नई टिहरी। बांध प्रभावित तल्ला उप्पू के ग्रामीणों ने धरना स्थल पर हवन पूजन कर शासन प्रशासन से जल्द उनके विस्थापन की मांग की। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी।
टिहरी बांध से प्रभावित तल्ला उप्पू के ग्रामीण गांव के समीप विस्थापन की मांग को लेकर बीते 11 दिनों से धरने पर बैठे हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने धरना स्थल पर हवन पूजन कर शासन-प्रशासन से जल्द ग्रामीणों की मांग का निस्तरण करने की मांग की है। ग्रामीण प्रधान सुशीला चौहान ने कहा कि ग्रामीण बीते कई वर्षों से विस्थापन की मांग करते आ रहे है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीण महावीर चौहान ने बताया कि बांध प्रभावित भागीरथी और भिलंगना घाटी में एक मात्र तल्ला उप्पू ही अकेला गांव बचा है, जिसके ग्रामीणों की संपूर्ण कृषि भूमि बांध की झील में डूब चुकी है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों का विस्थापन नहीं हो पाया है, कहा जल्द उनकी मांग पूरी नहीं होती है, ग्रामीणों को मजबूरन आंदोलन को और तेज करना पड़ेगा। मांग करने वालों में डीएन नौटियाल, उषा देवी, वीर सिंह राणा, उतम सिंह, गुलाब सिंह, लक्ष्मी देवी, बुद्ध देवी, पूर्ण देवी,अनीता देवी,सुरेन्द्र प्रसाद, बवीता देवी,सोबत सिंह, दौलत सिंह,सचिन नौटियाल,विक्रम सिंह, अतरा देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।