विश्व शांति हेतु गायत्री परिवार ने शुरू किया नौ दिनी अखंड जप

देहरादून। शारदीय नवरात्रीय पर्व पर अखिल विश्व गायत्री परिवार देहरादून का विश्व शांति के लिए नौ दिवसीय अखंड जप श्रृंखला शुरू हो गई है। चेतना केन्द्र बड़ोवाला में गायत्री परिवार के सदस्यों ने विश्व शांति के लिए अखंड जप का संकल्प लिया। प्रतिदिन जप श्रृंखला चल रही है। जिसके लिए स्थानीय निवासी दो-दो घंटे के लिए यज्ञ में शामिल हो रहे हैं। गायत्री मंत्र केजाप के साथ ही दुष्प्रवृति उन्मूलन, कोरोना महामारी उन्मूलन, निरोग जीवन, प्रकृति संतुलन संवर्द्धन की बामना के साथ प्रार्थना की जा रही है। अखंड जप साधना की पूर्णाहूति 14 अक्तूबर नवमी तिथि को यज्ञ के साथ की जाएगी। जिसका पुण्य फल पाने के लिए सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया गया है। वहीं अखंड जप साधना का संकल्प जिला समन्वयक सुरेश डंगवाल ने दिलाया। मौके पर मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राधाकृष्ण सेमवाल, सहायक ट्रस्टी सीएम जोशी, जयराम, सोबन सिंह, बीना ढोकरे, सतेश्वरी, राधा चौधरी, उषा रावत, गीता पाल आदि मौजूद रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!