विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर चीला रेंज में हुई कार्यशाला
हरिद्वार। विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर राजा जी टाइगर रिर्जव पार्क स्थित चीला रेंज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता बीएनएचएस के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. रजत भार्गव ने बताया कि विश्व में पक्षियों की 1340 प्रजातियां हैं। जिसमें से 180 प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं। जिसमें गौरैया भी एक है। जिसको बचाने के लिए हम सभी को भागीदारी निभानी होगी। डॉ. रजत भार्गव ने कहा कि इस कार्यशाला की सफलता तभी संभव है जब हम सभी यह निश्चय करें कि गौरैया को बचाने के लिए अपने स्तर से जितना प्रयास होगा करेंगे। वन जीव प्रतिपालक प्रशांत हिंदवान ने गौरैया दिवस के अवसर पर गौरैया के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि गौरैया स्वच्छ पर्यावरण की सूचक है। यदि उसकी संख्या धरती पर कम हो रही है तो यह मानव के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। कार्यक्रम में चीला रेंज के रेंजर शैलेश घिल्ड़ियाल ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। हमें अपने घर की छतों के ऊपर घौंसले जरूर रखें। अपने घरों की छत के ऊपर पानी की व्यवस्था जरूर करें। जिससे पक्षी पानी पी सके और वह जीवित रहे सके। कार्यशाला में रवासन रेंज के रेंजर प्रमोद ध्यानी, वन आरक्षी हरीश जोशी, दीपक तोमर, सुभाष नेगी, सुमन जोशी, सूरज नेगी, मोहित कुमार, जितेंद्र सिंह, इस्तकार अहमद, संदीप मिश्रा, अमित पंत, आंनद राम और हरि सिंह नेगी समेत स्कूल के बच्चे भी कार्यशाला में मौजूद रहे।