ऊर्जा निगम की टीम ने पकड़ी 40 घरों में बिजली चोरी

हरिद्वार(आरएनएस)। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने भोगपुर भोगपुर, जसद्दरपुर, सुल्तानपुर आदि गांवों में छापेमारी कर कई घरों पर बिजली चोरी पकड़ी है। एसडीओ प्रवेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने मंगलवार को भोगपुर, जसद्दरपुर, सुल्तानपुर आदि गांवों में लगभग 40 घरों पर छापेमारी की। टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम ने लगभग चालीस घरों पर बिजली चोरी पकड़ी। इसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। एसडीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि बिजली चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी।


Exit mobile version