विश्वविद्यालय, कालेजों में सख्ती से लागू होगा शैक्षिक कैलेंडर : डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून(आरएनएस)। राज्य में उच्च शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक कैलेंडर अनिवार्य रूप से लागू किया जायेगा। शनिवार को यमुना कालोनी स्थित कैंप कार्यालय में विभागीय समीक्षा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसके निर्देश दिए। उन्होंने पिछले परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने व प्रवेश प्रक्रिया को शैक्षणिक कैलेंडर के अनुरूप पूर्ण करने को कहा गया है। समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर करने को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के साथ ही एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स के गठन के साथ ही अन्य सामाजिक पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिये ताकि युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही नैतिक व सामाजिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा का भी बेहतर ज्ञान हो। उन्होंने लोक पर्व हरेला पर प्रत्येक शिक्षण संस्थान में 20-20 पौधे रोपे जाने का अह्वान किया। बैठक में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव, डीजी- शिक्षा बंशीधर तिवारी, सलाहकार रूसा प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. केडी पुरोहित, निदेशक उच्च शिक्षा डा. अंजू अग्रवाल, उप सचिव उच्च शिक्षा ब्योमेश दुबे,, संयुक्त निदेशक डा.एएस उनियाल आदि मौजूद रहे।