विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला कारागार अल्मोड़ा में स्वास्थ्य जांच एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला कारागार अल्मोड़ा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 36 निरुद्ध बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर के दौरान डॉ. सी. एस. जोशी (चिकित्सा अधिकारी), तनुजा नगरकोटी (लेडी मेडिकल ऑफिसर) और फार्मासिस्ट योगेश भट्ट ने बंदियों की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम के अंतर्गत बंदियों को रोगों की पहचान, सावधानियों और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर भी जागरूक किया गया।

कारागार में अधिकार मित्र नीता नेगी द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त, एक विशेष रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से भी बंदियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उनमें जागरूकता उत्पन्न करना रहा, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें।

error: Share this page as it is...!!!!