विश्व जनरंग कार्यक्रम में ऑनलाइन दी प्रस्तुति

नई टिहरी(आरएनएस)। विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत विद्यालय ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) नई दिल्ली की ओर से मनाए जा रहे भारत रंग महोत्सव 2025 के तहत विश्व जनरंग कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया। रिपेट्री टीम की गुरु सुनिता गौनियाल ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत में एनएसडी यह आयोजन कर रहा है। यह विश्व जनरंग कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की एक मुहिम है। जिसमे संबंधित संस्थाओं को भी अपनी भूमिका निभानी है। रिपेट्री टीम के कलाकारों आयुष डोभाल, संजय कुमार, पिंकी रावत, मीनाक्षी सेमवाल, साक्षी सुयाल, वैष्णवी अंथवाल, कविता पेटवाल, कौस्तुभी पेटवाल, अभिनव और सुमित ने उत्तराखंड के पारंपरिक लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें बाजूबंद, थड़िया, चौफला, तांदी, रासो आदि शामिल है। आयोजकों ने बताया कि सुरगंगा संगीत विद्याय ने अपनी भूमिका ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से निभाई है। रंग महोत्सव में देशभर की लोक कलाओं की झलक देखने को मिल रही है।