विष्णु गाढ़ परियोजना में ड्राफ्ट ट्यूब ने काम करना शुरू किया

चमोली(आरएनएस)।  टीएचडीसी ने 444 मेगावाट के विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत शुक्रवार से कर दी है। पावरहाउस के यूनिट-I में ड्राफ्ट ट्यूब की स्थापना की कार्य का शुभारंभ किया गया, जो परियोजना की प्रगति में एक महत्वपूर्ण कदम है। टीएचडीसी के मुख्य महाप्रबंधक अजय वर्मा, परियोजना महाप्रबंधक जेएस बिष्ट ने बताया हाइड्रोपावर प्लांट के टरबाईनों के कुशल संचालन में ड्राफ्ट ट्यूब की महत्वपूर्ण भूमिका है। ड्राफ्ट ट्यूब टरबाईन ब्लेड से गुजरने वाले पानी को वापस नदी में प्रवाहित करने के साथ-साथ दबाव बनाए रखने और ऊर्जा की पुनः प्राप्ति में मदद करता है.। इसकी स्थापना पावर जनरेशन प्रक्रिया की समग्र कार्यक्षमता और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।  उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट ट्यूब इंस्टालेशन की शुरुआत यूनिट-I के मैकेनिकल कार्यों की पूर्णता और उसके कमीशनिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो परियोजना को उसकी पूर्ण परिचालन क्षमता की ओर ले जा रहा है। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक केपी सिंह, पीएस रावत, अरुण कुमार, एके श्रीवास्तव, पप्पन मिश्रा, वीडी भट्ट, अनिल नौटियाल, हरदीप सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!