
नैनीताल। डीएम सविन बंसल ने कोरोना के प्रतिकूल हालात में सभी लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना नियंत्रण में कारगर साबित हो रहे क्रिया-कलापों को प्रयोग में लाना होगा। कहा कि मास्क न पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेहड़ी आदि संचालकों से अपील की है कि वह संबंधित स्थानों पर ग्राहकों को मास्क व दो गज की दूरी का अवश्य अनुपालन कराएं। सेनेटाइजर का प्रयोग भी करें। कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी तरह की सूचना कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 05946-281234 पर दे सकते हैं। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व सेनेटाइजेशन का विशेष रूप से प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारियों से इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है।

