विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरण वितरित किए

बागेश्वर। समावेशित शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरण वितरित किए गए। तीनों ब्लॉकों के 44 छात्र-छात्रओं को योजना से लाभान्वित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने सभी से इस काम में आगे आने की अपील की। एल्मिको कानपुर के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीईओ कार्यालय सभागसार में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में 44 बच्चों को व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर, स्मार्ट केन छड़ी, मांनासिक विकलांग किट ,सेरिब्रल पाल्सी कुर्सीआदि का वितरण किया गया। सीईओ ने कहा कि आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए विभाग को एल्मिको कानुपर लंबे समय से कार्य कर रहा है। इसका लाभ भी बच्चों को मिल रहा है। अभिभावक भी बच्चों के भविष्य को लेकर सजग रहें। जिला समन्वयम सुमित पांडेय ने बताया कि गरुड़ ब्लॉक से 17, कपकोट से दो, जबकि बागेश्वर ब्लॉक से 25 छात्र समेत 44 बच्चों को उपकरण दिए गए। इस मौके पर एलिम्को के डॉ. मनीष प्रकाश, आर्डियोलॉजिस्ट डॉ विशाल, ब्लाक समन्वयक हेम लोहनी, भुबन भट्ट आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!