14/06/2021
विषाक्त का सेवन कर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

रुडकी। गृह क्लेश से परेशान एक 30 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां उपचार के बाद हालत खतरे से बाहर है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेडी निवासी 30 वर्षीय एक युवक ने गृह क्लेश से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। सीएचसी में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके सिंह व अन्य द्वारा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार शुरू किया गया। चिकित्सकों का कहना है कि युवक अब खतरे से बाहर है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस का कहना है कि युवक के बयान उसके होश में आने पर लिए जाएंगे।