Site icon RNS INDIA NEWS

भुगतान के लिए वाहन स्वामियों व चालकों ने तानी मुट्ठी

बागेश्वर(आरएनएस)।  बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में जिन टैक्सी वाहनों को अधिग्रहण किया गया था उनका आज तक भुगतान नहीं हो पाया है। भुगतान की मांग को लेकर वाहन स्वामियों व चालकों ने नाराजगी जताई और कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सभी ने एक स्वर से कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन का बिगुल फूंक देंगे। ऊं शिव शक्ति टैक्सी यूनियन मालिक चालक कल्याण समिति के बैनर तले चालक व स्वामी शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सितंबर में बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव हुए। इसके लिए उनके वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। तब उन्हें जल्द भुगतान का भरोसा दिया था, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें आज तक भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान नहीं होने से वह समय पर टैक्स आदि नहीं दे पा रहे हैं। साथ ही घर चलाना मुश्किल हो रहा है। अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। दोबारा उनके वाहन अधिग्रहित होंगे। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस मौके पर संरक्षक प्रदीप कुमार, अध्यक्ष पुष्कर जोशी, महासचिव प्रकाश उपाध्याय, राजेंद्र नेगी, कैलाश टम्टा हरीश सिंह, बिशन, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version