विस अध्यक्ष ने की सीएम से मुलाकात, दिए संक्रमण रोकने को सुझाव
ऋषिकेश। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सीएम को सुझाव दिए। शुक्रवार को विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। कहा कि संक्रमण के चलते प्रदेश के लोग परेशान हैं। उन्होंने सम्पूर्ण प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय जनपदों में टेस्टिंग व वैक्सीनेशन केंद्र बढ़ाने के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ को बढ़ाये जाने, आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में रखने, निजी चिकित्सालयों को भी यथाशीघ्र वैक्सीनेशन हेतु वैक्सीन के निर्धारित मूल्य के साथ अनुमति दिए जाने, कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होने पर भी गंभीर रूप से बीमार लोगों को आयुष्मान योजना में इंपैनल्ड निजी चिकित्सालय में भर्ती कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने, कंटेंटमेंट जोन में कठोरता से नियमों का पालन करवाए जाने आदि सुझाव दिए। इसके अलावा उन्होंने ऋषिकेश के गौहरीमाफी, साहबनगर, जोगीवाला माफी आदि बाढ़ प्रभावित जगहों में बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाने की मांग की।