विस अध्यक्ष ने किया बजट सत्र का गैरसैंण में आयोजन के फैसले का स्वागत

देहरादून। गैरसैंण में आयोजित होने वाले बजट सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सत्र की तैयारियों को शुरू करने के लिए विधानसभा की एक टीम कुछ ही दिन में गैरसैंण रवाना की जा रही है। गुरुवार को विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र का आयोजन गैरसैंण में करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया। प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह घोषणा स्वागत योग्य है और इससे गैरसैंण के विकास की सरकार की प्राथमिकता को बल मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी इच्छा भी बजट सत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित कराने की थी और अब सरकार ने इसे साकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा की एक टीम कुछ दिनों पूर्व गई थी वहां अभी काफी बर्फ है। अब कुछ दिनों में विधानसभा की दूसरी टीम को रवाना किया जा रहा है जो सत्र की तैयारियों को शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि बजट सत्र किसी भी सरकार का सबसे अहम सत्र होता है और इस सत्र का आयोजन गैरसैंण में होने से पर्वतीय क्षेत्रों के विकास को बल मिलेगा।