विस अध्यक्ष ने केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
देहरादून(आरएनएस)। केदारनाथ उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने शनिवार को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पार्टी के अनेक नेता मौजूद रहे। विधानसभा सचिवालय में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान स्पीकर खंडूड़ी ने नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नौटियाल के लंबे अनुभव का लाभ केदारनाथ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। विधायक आशा नौटियाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वह निरंतर केदारनाथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि वह केदारनाथ क्षेत्र के सभी मुद्दों को सदन में उठाने का काम करेंगी। समरोह में मौजूद मुख्यमंत्री धामी ने भी विधायक आशा नौटियाल को बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक भरत चौधरी, सविता कपूर, प्रमोद नैनवाल, बृजभूषण गैरोला, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, महामंत्री आदित्य कोठारी, चंडी प्रसाद भट्ट, देवेंद्र भसीन, दान सिंह बिष्ट, मधु भट्ट, विनोद उनियाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।