06/04/2024
विपक्षियों में चुनाव लड़ने का सामर्थ्य नहीं : धामी

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्षियों में चुनाव लड़ने का ही सामर्थ्य नहीं है। उनके यहां चुनाव लड़ने वाला कोई नहीं है। कहा कि आज चार धाम की यात्रा सुगम और सुरक्षित हुई है। चार धाम यात्रा में करीब 50 लाख से ज्यादा लोग आ रहे हैं। केदारनाथ मंदिर में रोपवे का कार्य पूर्ण होने के बाद यात्रा और तेजी से चलेगी। यह बात मुख्यमंत्री ने शनिवार को जखोली में विकासखंड कार्यालय मैदान में गढ़वाल सीट से पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में आयोजित चुनाव जनसभा में कही। धामी ने कहा कि 2013 आपदा के बाद केदारनाथ जी के प्रांगण के नवनिर्माण का कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड और चारधामों के लिए कभी कोई कमी नहीं की है। रेल, रोपवे, रोड़, कृषि बागवानी, पशुपालन रोजगार हर क्षेत्र में विकास निरंतर जारी है।