विक्रम चालक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  सर्वानंद घाट के पास सड़क दुर्घटना में विक्रम चालक की मौत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार ने पीछे से विक्रम में टक्कर मारी थी। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। नजीबाबाद के नगला हरदास पोस्ट घनसीनी निवासी रवि कुमार हाल पता बापूग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश ने शिकायत देकर बताया कि सोमवार को उसका भाई राहुल कुमार विक्रम से सवारी लेकर ऋषिकेश से हरिद्वार आ रहा था। दोपहर में सर्वानंद घाट के सामने पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी। इससे विक्रम अनियंत्रित होकर सड़‌क पर पलट गया। राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। विक्रम में बैठी सवारियों को भी काफी चोटें आई हैं। इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।