सभासदों ने किया ऊर्जा निगम के अवर अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन

विकासनगर। नगर पालिका सभासदों और ऊर्जा निगम के अवर अभियंता के बीच शुरू हुआ विवाद अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले पंद्रह दिनों से अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सभासदों का आंदोलन जारी है। सभासदों और लोगों ने विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर अवर अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभासदों ने ऊर्जा निगम के आला अधिकारियों पर अवर अभियंता को संरक्षण देने का आरोप लगाया। नगर पालिका के वरिष्ठ सभासद धर्मेंद्र ठाकुर और शम्मी प्रकाश ने मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान कहा कि अवर अभियंता की ओर से जनता के कार्य नहीं किए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि अवर अभियंता जनता के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। जन प्रतिनिधियों के साथ भी अवर अभियंता का व्यवहार अशोभनीय है। कहा कि बीस दिन पहले प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के सामने एक बिजली का पोल तिरछा लगा दिया था। क्षेत्रीय सभासद ने इसकी शिकायत अवर अभियंता से की तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। इस संबंध में शिकायत कई बार यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक से लेकर स्थानीय कार्यालय के उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है। बावजूद इसके उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आ रहा है। निर्वाचित सभासदों ने बताया कि यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक से उक्त अधिकारी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की जा चुकी है। लेकिन ऊर्जा निगम के आला अधिकारी अवर अभियंता को संरक्षण दे रहे हैं। जबकि अवर अभियंता की ओर से जनता के काम समय पर पूरे नहीं किए जा रहे हैं। बेवजह काम लटकाए जाने से आम आदमी परेशान है। कहा कि जनता और जन प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में सभासद बिशन राणा, अंकित जोशी, लवलेश शर्मा, सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष सतीश पारछा, सुभाष, सुशील, दीपक, असद खान, नौशाद अली, बलजीत सिंह, सदाकत अली, फहीम अंसारी, अनस, मुनीर, मनीष नेगी, उदित रावत, राजू, वीर बहादुर, पंकज शर्मा, हरि, बलवीर आदि शामिल रहे।