विकासनगर में जल्द बनाई जाएगी पार्किंग और चौराहों पर लगेंगे हाईमास्ट लाइट

विकासनगर(आरएनएस)।   में जल्द ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्रमुख चौराहों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी। मंगलवार को नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से इन प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई। इसके साथ ही पालिका के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पारित किए गए। मंगलवार को नगर पालिका के समागार में पालिकाध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बोर्ड बैठक में सबसे पहले पिछले बोर्ड बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। इसके बाद बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में विकासनगर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग पर सभी सभासदों ने चर्चा कर नगर में एक पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल ने कहा कि विकासनगर में पार्किंग की बड़ी समस्या है। जिसके कारण आए दिन बाजार में जाम लगता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्किंग के लिए जगह तलाशी जाएगी। जिसके बाद सभी सभासदों ने भी पार्किंग के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। इसके बाद सर्वसम्मति से तय किया गया कि जल्द ही एक जगह तलाश कर वहां पालिका पार्किंग बनाएगा। अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भटट ने बताया कि इसके साथ ही बोर्ड बैठक में स्ट्रीट पोल, एलईडी लाइट और सफाई उपकरण खरीदने, समस्त वार्डों में फॉगिंग कराने, जिन वार्डों में सड़कों, नालियों के कार्य पूरे नहीं हुए हैं, उन सड़कों और नालियों का जल्द पूर्ण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभसद पूजा राणा, सोनिया वर्मा, सबल सहरावत, लवलेश शर्मा, अंकित जोशी, सुमन काशव, सुमनलता, भारत कालड़ा, धर्मेद्र ठाकुर, पूनम तोमर, गंगा गुरुंग के साथ ही अवर अभियंता गुलाव पंवार, कर निरीक्षक मनोज कोहली, प्रधान लिपिक जगदीश लला, विनोद डिमरी, शिवकुमार, नवनीत गुप्ता, सुभाष आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version