महिला के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। राजस्व पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि संदिग्ध परिस्थितियों में लापता महिला का सुराग नहीं लगा सका है।
सात फरवरी को महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। राज्स पुलिस ने नौ फरवरी को आरोपी युवक जगदीश पुत्र दासीया निवासी बाणाधार तहसील त्यूणी को महिला के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार त्यूणी जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा तरमीम कर दिया है। बताया कि गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बताया कि जिस महिला का आरोपी युवक ने अपहरण किया है उसकी उम्र आरोपी से दोगुनी है। महिला की तलाश की जा रही है।


Exit mobile version