विकासनगर कोतवाली में स्थानांतरित हुआ हिमाचल प्रदेश में दर्ज अवैध खनन और खनन चोरी का मुकदमा
विकासनगर। हिमाचल प्रदेश में दर्ज अवैध खनन और खनन चोरी के मुकदमे की विवेचना अब विकासनगर कोतवाली पुलिस करेगी। हिमाचल की थाना पुरवाला पुलिस ने घटनास्थल विकासनगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत होने के कारण मुकदमे को स्थानांतरित कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी वन बीट रामपुर वैली तहसील पांवटा साहित सिरमौर हिमाचल ने सात मई 2022 को दीपराम शर्मा पुत्र रामानंद शर्मा पुरावाला थाना में गुरुचारण पुत्र नजर पता ग्राम कुंजा मतरालियों पांवटा साहिब पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, सन्तोष कुमार पुत्र प्रेम सागर निवासी रामपुर घाट पांवटा साहिब पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, बलविन्दर पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी देवीनगर पुरवाला पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, संजीव पुत्र सुरेंद्र निवासी कुंजा कुल्हाल विकासनगर और हरी राम पुत्र राम किशन निवासी रामपुर घाट पुरुवाला पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश पर खनन सामग्री चोरी करने और खनन अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। हिमाचल की पुरवाला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ खनन चोरी, 21 खान खनिज अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान खनन चोरी का घटना स्थल विकासनगर कोतवाली क्षेत्र पाया गया। जिस पर पुरवाला थाना हिमाचल प्रदेश ने मुकदमे को विकासनगर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है। कोतवाल विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि स्थानांतरित मुकदमे को कोतवाली पुलिस ने दर्ज कर लिया है। जांच एसआई राज नारायण व्यास को सौंपी गयी है। जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।