सरकार जनता के द्वार के तहत आज विकास खण्ड भिकियासैण में बहुद्देशीय शिविर का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा। सरकार जनता के द्वार के तहत आज विकास खण्ड भिकियासैण के इन्टर कालेज बासोट में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन विधायक रानीखेत डा० प्रमोद नैनवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के लगे स्टालों का निरीक्षण किया, और उनकी जानकारी भी साझा की। शिविर में क्षेत्र से आये अनेक लोगों ने अपनी समस्याओं को  विधायक के सम्मुख रखा, जहां उन्होने विभागीय अधिकारियों के साथ समस्याओं को साझा कर वस्तु स्थिति से जाना। शिविर में विधायक डा0 प्रमोद नैनवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निदान प्रमुखता से करें, और गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता से करने का पूरा प्रयास करें, कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्खास्त नहीं की जाएगी।
शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी पंत के निर्देशन पर डा0 पियूष रंजन चिकित्सा प्रभारी भिकियासैण ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में भागीदारी कर मानसिक रोगों के -7 व हड्डी रोगों के-8 ,नाक-कान के -2,व आँखों के- प्रमाण पत्र बनाये गये। शिविर में बासोट निवासी त्रिलोचन करगेती, नन्द किशोर उप्रेती व संदीप खुल्बे ने क्षेत्र में हो रही अराजकता व चोरी की घटना को देखते हुए विधायक से पुलिस चौकी खोलने की मांग की।
इस शिविर में पैंशन के 25, राशन कार्ड के 7, गौरा देबी के 13, विद्युत के 11, श्रम के 6, कृषि के 4, पर्यटन के 11, समाज कल्याण के 6, स्वास्थ्य विभाग के 63 लोगों व 30 पशुपालकों को दवाईयां दी गयी। उद्यान विभाग द्वारा 3 किग्रा0 बीज व रसायन दिया गया। कृत्रिम उपकरणों में एक व्हील चेयर एक बैशाखी व 6 कान की मशीने वितरित की गयी।
शिविर में जिला विकास अधिकारी के0 एन0 तिवारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराधा त्रिपाठी के अलावा अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी सभी लोगों को बताई। शिविर में जीवन ज्योति ग्राम संगठन हऊली की महिलाओं द्वारा पहाडी़ उत्पाद गहत, भट्ट, जखिया, सन्तरा, माल्टा, नीबू की बिक्री की गई, तथा नीबू सानी भी बेचा गया।

शिविर में समाज कल्याण, पशु पालन, एलोपैथिक, आयुर्वैदिक ,होमियोपैथिक, कृषि विभाग, विद्युत, राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग, सहकारिता, ग्राम्य विकास, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा बासोट, उद्यान, जल संस्थान, शिक्षा, बाल विकास,कृषल फाउन्डेसन, श्रम विभाग,जिला विकलांग विभाग, जिला खाद्य पूर्ति विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, क्षय उन्मूलन,जिला उद्योग आदि के अधिकारी मौजूद रहे।
इस शिविर में एसडीएम सल्ट डा0 गौरव पांडे, तहसीलदार निशा रानी, डी0एस0ओ0 दिव्या पांडे, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराधा त्रिपाठी, सहायक श्रम आयुक्त आशा पुरोहित,, बीडीओ आर एस बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी डा0 रवि मेहता, बीडी नैनवाल, सतीष पाडे, तरूण फुलारा, भूवन चन्द्र, दिनेश घुघत्याल, संजय अग्रवाल, बालम नाथ, त्रिलोचन करगेती, चन्दन नाथ, बीरु बिष्ट, नन्द किसोर उप्रेती आदि सभी विभागो के अधिकारी व क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!