विकास भवन तक पहुंचा कोरोना

बागेश्वर। कोरोना के चलते विकास भवन दूसरी बार आम आदमी के लिए बंद कर दिया है। अब पूरे भवन को सेनेटाइज किया जाएगा। इस बार कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सुरक्षा की दृष्टि के चलते यह निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि जिले में कोरोना ने कई कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया है। विकास भवन में तैनात कई कर्मचारी कोराना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद विकास भवन के अन्य कर्मचारियों की जांच की गई। पूरे भवन को सेनेटाइजर किया गया गया। भवन के बाहर कार्यालय बंद करने की सूचना भी चस्पा कर दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!