विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम बाहर

हल्द्वानी(आरएनएस)। आंध्र प्रदेश में आयोजित विजय मर्चेंट अंडर-16 ट्रॉफी में दिल्ली से ड्रॉ के साथ उत्तराखंड की क्रिकेट टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।टूर्नामेंट में काठगोदाम के काव्य जोशी ने बेहरतीन प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों मे शानदार 25 विकेट झटके। उन्होंने तीन इंनिंग में लगातार पांच विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम एम मैच में जीत दर्ज कर पायी। जबकि खेले गए अन्य 4 मैच ड्रॉ रहे। अंकों के आधार पर उत्तराखंड की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। टूर्नामेंट में लक्ष्य राय ने शानदार प्रदर्शन कर 5 मैच में 833 रन बनाए। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। खेल प्रेमी उनमें उत्तराखंड क्रिकेट का बेहतर भविष्य देख रहे हैं।


Exit mobile version