विजय दिवस को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मनाने का निर्णय

चम्पावत। लोहाघाट में उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग ने बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने 16 दिसंबर को होने विजय दिवस को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार मनाने का निर्णय लिया। सैनिक विश्राम गृह में पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष कै. आरएस देव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने 16 दिसंबर को विजय दिवस पर सुबह 10:30 बजे नगर पंचायत चौराहे के पास शहीद स्मारक पर एकत्रित होने के लिए कहा। कै. देव ने बताया कि शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजिल अर्पित की जाएगी। उन्होंने पूर्व सैनिकों से मास्क, मेडल, पूरी ड्रेस के साथ कैप पहनकर आने को कहा। उन्होंने बताया कि विजय दिवस कोरोना माहामारी को देखते हुए पूरी एहतियात के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर कै. हयात सिंह बिष्ट, कै. रघुवीर सिंह बोहरा, हवलदार पूरन सिंह कुंवर, हयात सिंह रावत, हेमंत राय, खीम सिंह, नारायण सिंह, गुणानंद, डुंगर सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।