विजय दिवस में सम्मानित होंगी वीरांगनाएं और शहीद आश्रित

देहरादून(आरएनएस)।  पाकिस्तान पर जीत की याद में सोलह दिसंबर को मनाए जाने वाले विजय दिवस समारोह में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और उनके आश्रितों को सम्मानित किया जाएगा। शनिवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कालीदास रोड स्थित सैनिक कल्याण निदेशालय में 16 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। जोशी ने अधिकारियों को वर्ष 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और आश्रितों को कार्यक्रम में निमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य और अद्वितीय पराक्रम की याद में मनाया जाने वाला समारोह है। इसका आयोजन भव्य रूप में किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक के दौरान पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों ने जोशी को अपनी विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल लाल (सेनि), उप निदेशक एमएस जोधा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।