विज्ञान ड्रामा व प्रदर्शनी में राइंका रायपुर की टीम प्रथम

काशीपुर। ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में राइंका रायपुर विजेता रहा। बुधवार को राइंका जसपुर में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सीताराम कछारी, प्रधानाचार्य रिचा गुप्ता ने किया। महोत्सव के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान मेला, विज्ञान ड्रामा आयोजित किया गया। इसमें 20 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी में 51, विज्ञान मेला में 14, विज्ञान ड्रामा में 19 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग की तीनों प्रतियोगिताओं में राइंका बढ़ियोवाला, पं पूर्णानंद तिवारी इंका, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। विज्ञान ड्रामा व प्रदर्शनी में राइंका रायपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर, पूर्णानंद तिवारी इंका विजेता रहे। विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहॉ ब्लॉक विज्ञान समन्वयक तज्जमुल हसन, पंकज अग्रवाल, विपिन पांडे, राहुल बिश्नोई, अंशुमान सक्सेना, प्रदीप चंद्र पांडे, लवकुश कुमार, अजय अग्रवाल, यशपाल चौहान, मोहम्मद आरिफ, शालिनी अग्रवाल, दीपमाला, मोनिका जोशी, श्रद्धा पुष्कर, श्वेता कुमारी, कविता देवी मौजूद रहे।