विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से मिले निजात

काशीपुर(आरएनएस)। जसपुरखुर्द की कई कॉलोनियों में लोग अघोषित विद्युत कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। एक ही ट्रांसफार्मर पर कई कॉलोनियों का लोड होने से कटौती की जा रही है। कटौती से त्रस्त लोगों ने बिजली विभाग के एई को ज्ञापन सौंपकर कटौती और लो वोल्टेज से निजात दिलाने की मांग की। एई ने बांसियोवाला मंदिर के निकट 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को वार्ड तीन के निवर्तमान पार्षद अनिल कुमार के नेतृत्व में बांसियोंवाला, रुद्राक्ष कॉलोनी, गढ़वाल सभा के लोग ऊर्जा निगम के एई पंकज कुमार से मिले। उन्होंने एई को ज्ञापन देकर कहा कि ज्ञापन देकर कहा किजसपुरखुर्द, बांसियों वाला मंदिर, गढ़वाल सभा, बसंत विहार, माधव विहार में पुराना ट्रांसफार्मर लगा है, इससे सही ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं पाती और लो-वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है। उन्होंने नया ट्रांस्फार्मर लगाने की मांग की है। वहीं उपखण्ड अधिकारी ने नया ट्रांस्फार्मर लगाने के आदेश दे दिये हैं। यहां अमर सिंह, राजरानी, कृष्णा शर्मा, किशोरी, रविंद्र शर्मा, राजेश, सुनीता देवी, केला देवी, अजय कुमार, सुखपाल आदि रहे।


Exit mobile version