हाईवे पर रोडवेज बस से टकराया बेकाबू ट्रक

रुद्रपुर। एनएच- 74 पर बेकाबू ट्रक डिवाइडर पर चढ़ कर दूसरी लेन में आ रही रोडवेज की बस एवं बोलेरो कार से जा टकराया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सोमवार तड़के लगभग साढ़े पांच बचे एनएच 74 पर किच्छा- पुलभट्टा के बीच वीयरसिवा मोड़ पर किच्छा की ओर जा रहा भूसी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर पर चढ़ कर सामने से आ रही रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस एवं एक बोलेरो कार से जा टकराया। इस घटना में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं यातायात को सर्विस लेन पर डायवर्ट कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटा कर यातायात सुचारू कराया। पुलभट्टा थाना इंचार्ज राजेश पांडे ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version