विद्युत चोरी में 7 के खिलाफ केस दर्ज
रुद्रपुर। विद्युत विभाग की छापामार कार्रवाई में विद्युत चोरी करते हुए सात विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण द्वारा की गई कार्रवाई के चलते उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने केबल तार को सीज करते हुए उपभोक्ताओं को नोटिस भी जारी कर दिया है।
उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड के अंशुल मदान की मौजूदगी में विद्युत विभाग की टीम ने 12 मई की दोपहर को प्रीत विहार स्थित सनसिटी कॉलोनी पहुंची। जहां टीम ने प्रत्येक घर जाकर विद्युत तारों की जांच की तो पता चला कि कॉलोनी के नौ उपभोक्ताओं द्वारा केबल डालकर विद्युत पोल से विद्युत चोरी की जा रही है। जिस पर उपखंड अधिकारी के आदेश पर सनसिटी निवासी बूटा सिंह के घर पर 15 मीटर केबल डालकर 3.930 केडब्लू आरटीएस, अजय रस्तोगी 20 मीटर केबल डालकर 1.724 केडब्लू, अरुण कुमार 21 मीटर केबल तार डालकर 3.807 केडब्लू, वीरेंद्र कुमार 15 मीटर केबल डालकर 1.060 केडब्लू, राजपाल 16 मीटर केबल डालकर 0.616 केडब्लू विद्युत भार की चोरी पकड़ी गयी।
इसके अलावा अशोक लाल के घर में 14 मीटर केबल डालकर 0.148 किलोवाट , मुकेश लाल 19 मीटर केबल डालकर 0.894 केडब्लू विद्युत भार की चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद टीम ने विद्युत तार को काटकर सीज कर दिया और विद्युत उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिया। नोटिस का जवाब नहीं देने पर उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड अंशुल मदान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने 135 विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विद्युत विभाग की छापामार कार्रवाई के चलते उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।