टोल प्लाजा पर वसूली के लिए दबंगई पर भड़का आक्रोश

काशीपुर(आरएनएस)। ग्रामीणों ने कुंडा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर कुछ असामाजिक तत्वों को टैक्स वसूली में लगाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को हंगामा काटा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि टोल टैक्स वसूलने वाले वाले कर्मी वाहन चालकों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में टोल प्लाजा पर पहुंचे लोगों ने वहां प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद में जसपुर विधायक की मौजूदगी में एएसपी ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत किया। पुलिस ने सभी को थाने बुला लिया। कहा कि इस मामले के समाधान के लिए अलग से बैठक होगी।
पिछले कुछ दिनों से कुंडा स्थित टोल प्लाजा पर कर वसूली के लिए नए लोग तैनात किए गए हैं। आस-पास के ग्रामीणों और जसपुर के लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा संचालक उनसे नियम विरुद्ध कर वसूली कर रहे हैं। विरोध करने पर वे नए सिस्टम में वाहनों का विवरण अपलोड नही होने की बात कह रहे हैं। जसपुर ब्लॉक के कई प्रधानों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को टोल प्लाजा पर तैनात कर्मियों पर नियम विरुद्ध टैक्स वसूली करने और चालकों से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। उनका आरोप था कि ठेकेदार ने वसूली के लिए अपराधिक प्रवृति के लोग लगाए हुए हैं। उनका कहना था कि अक्सर टोल प्लाजा पर आधार कार्ड के आधार पर 20 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल टैक्स से छूट दी जाती है। जबकि कामर्शियल वाहनों से आधा शुल्क वसूला जाता है। इसी दौरान जसपुर के विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद लाहोरी, करमजीत सिंह, अमरजीत बाजवा, दारा सिंह, वेद प्रकाश सिंह, सुखदेव सिंह, लखविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे। हंगामे की सूचना पर एएसपी अभय प्रताप सिंह व सीओ अनुषा बडोला भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर विवाद को शांत कराया।
विवाद को लेकर होगी बैठक:    एएसपी अभय सिंह ने बताया कि एनएच के अधिकारियों और प्रशासन के साथ ग्रामीणों की बैठक कराई जाएगी, ताकि किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। एएसपी ने कहा कि टोल प्लाजा पर काम करने वाले लोगों का भी सत्यापन कराया जाएगा। वहां आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, जसपुर कोतवाल हरेंद्र चौधरी, मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद्र, शिवराजपुर पट्टी चौकी प्रभारी कैलाश देव समेत आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version