विद्युत आपूर्ति सुचारु रखने की मांग को लेकर सीएम को लिखा पत्र

हरिद्वार(आरएनएस)। महानगर व्यापार मंडल ने सीएम को पत्र भेजकर शहर में मरम्मत कार्य के बहाने बिजली कटौती का विरोध किया है। कहा है कि ऊर्जा निगम की ओर से हररोज शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इससे पेयजल सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है। साथ ही उद्यमियों, व्यापारियों और आम लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। सीएम से बिजली कटौती बंद कराने की मांग की गई है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने पत्र में कहा है कि शहर के साथ ही कस्बों में लगातार बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही ऊर्जा निगम के अफसरों को अनावश्यक कार्य याद आते हैं। इसकी वजह से बिजली कटौती की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर बिजली कटौती होने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।