विधिक सेवा रथ के जरिए विद्यार्थियों व ग्रामीणों को किया जागरूक
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जनपद अल्मोड़ा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक सेवा रथ के द्वितीय दिवस में होली डे होम, अल्मोड़ा इंटर कालेज, चौघानपाटा, राजा आनन्द सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शिखर तिराहे, महिला पॉलीटेक्निक पातालदेवी, एनटीडी, कपड़खान व ग्राम- बसोली तक विद्यार्थियों व ग्रामीणों की जागरूकता हेतु विधिक सेवा रथ से विधिक जागरूकता, लोक अदालत से संबंधित वीडियो दिखाई गई। विधिक सेवा रथ में पुलिस लाइन से दरबान सिंह मेहरा यातायात प्रभारी व कांस्टेबल पुष्कर सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्षेत्र, यातायात के नियमों, मोटर वाहन अधिनियम, नशे के दुष्परिणाम, उपचार व बचाव, निशुल्क कानूनी सहायता तथा निशुल्क रूप से अधिवक्ता दिलाए जाने, महिलाओं के अधिकार इत्यादि विषयों पर जागरूक कर सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकें वितरित कर प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर गोविन्दी बिष्ट, नीमा बिनवाल व भावना तिवारी मौजूद रहे।