डाइट के निर्देशन में शिक्षक-शिक्षिकाओं का निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम गतिमान

अल्मोड़ा। नेशनल कॉउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग(NCERT) के तत्वाधान में स्टेट कॉउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) द्वारा डाइट के निर्देशन में शिक्षक शिक्षिकाओं का निष्ठा 2.0 प्रशिक्षण कार्यक्रम गतिमान है। हवालबाग विकासखंड के ब्लॉक अकादमिक समन्वयक डॉ0 कपिल नयाल द्वारा बताया गया कि विकासखंड के 460 शिक्षक शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्यों ने ऑनलाइन माध्यम से 12 कोर्स पूर्ण कर लिए हैं। इस प्रशिक्षण में पाठ्यचर्या और समावेशी शिक्षा, माध्यमिक स्तर के शिक्षार्थियों को समझना, कला समेकित शिक्षा, विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेंडर समावेशन, स्वास्थ्य और कल्याण, विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत सामाजिक गुणों का विकास, विद्यालय नेतृत्व अवधारणा एवं अनुप्रयोग, खिलौना आधारित शिक्षा शास्त्र, विद्यालायी शिक्षा में नई पहलें, विद्यालय आधारित आकलन, पठन-पाठन और मूल्यांकन में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी की भूमिका एवं व्यवसायिक शिक्षा संबंधी मॉड्यूल सम्मिलित थे तथा 13वां कोर्स विषय विशेष से संबंधित मई माह में ओपन होगा। ब्लॉक तकनीकी समन्वयक राजेश बिष्ट ने बताया कि ऐसे सभी शिक्षक जिन्होंने 12 कोर्स पूर्ण कर प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिए हों व सभी कोर्सेज में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त हों, को डाटा आदि के खर्च के लिए प्रति शिक्षक 1000 रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजे जाने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने 13वें कोर्स को भी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से मई माह में पूर्ण कर लेने को कहा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version