टीम विधायक व पुलिस ने किया कोरोना से मृत व्यापारी का अंतिम संस्कार

पूरा परिवार है कोरोना पॉजिटिव

विकासनगर। शहर के स्टेट बैंक गली साकेत विहार में एक व्यापारी की सोमवार को कोरोना से मौत हो गयी। व्यापारी का पूरा परिवार कोरोना संक्रामित है। परिवार के कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं और कुछ लोग घर में आईसोलेट हैं। कोरोना से व्यापारी की मौत होने पर व्यापारी को कंधा देने के लिए कोई मौजूद नहीं मिला। आस पड़ोस के लोगों ने हाथ खड़े कर दिए। रिश्तेदार भी नहीं आये। पड़ोस के एक अन्य व्यापारी ने इस मामले में टीम विधायक व पुलिस को सूचना देकर बुलाया। जिसके बाद टीम विधायक व पुलिस ने व्यापारी का अंतिम संस्कार किया। व्यापारी का बेटा व पत्नी कोरोना का देहरादून के एक अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। व्यापारी घर पर ही आईसोलेट था। जहां व्यापारी की बेटी व पुत्र बधु पहले से ही आईसोलेट हैं। मंगलवार को व्यापारी की मौत हो गयी। जिस व्यापारी के अंतिम संस्कार के लिए कोई नहीं मिला। व्यापारी हिमकर गुप्ता ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही विधायक मुन्ना सिंह की गठित टीम बॉबी को सूचना दी। टीम बॉबी के लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर कोविड गाइड लाइन के अनुसार पीपीई किट पहन कर बुजुर्ग की अर्थी को कंधा दिया और अंबाडी स्थित जलालिया पीर के समीप यमुना नदी में बनाये गये कोविड घाट पर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। टीम बॉबी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह बॉबी, मनीष रावत, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुलमान, नवाब आदि शामिल रहे।


शेयर करें