विधायक पांडे ने किया गूलरभोज में डामरीकरण का शुभारंभ

रुद्रपुर। विधायक अरविंद पांडे और नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता दुबे ने रेलवे क्रॉसिंग से हरिपुरा जलाशय मार्ग के डामरीकरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हॉट मिक्स मार्ग बनने से पर्यटकों को टूरिस्ट डेस्टिनेशन जाने के लिए काफी सहूलियत मिलेगी। बुधवार को कॉलोनी नंबर दो चौराहे पर मार्ग डामरीकरण शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अरविंद पांडे ने कहा कि बीते 11 वर्ष बतौर गदरपुर विधायक विधानसभा क्षेत्र में जन भावना के अनुरूप उनके द्वारा कई विकास कार्य किए गए हैं। यही मार्ग निर्माण भी उसी का हिस्सा है। मार्ग बनने से सैलानियों व आम नागरिकों को आवाजाही में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरिपुरा-बौर जलाशय के डाउनस्ट्रीम में बने बजरी मार्ग का भी जल्द मजबूतीकरण करवाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बीते दिनों टूरिस्ट डेस्टिनेशन बौर जलाशय गूलरभोज में कैनो राष्ट्रीय स्प्रिंट चैम्पियनशिप के समापन कार्यक्रम के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्ग निर्माण को लेकर अपनी स्वीकृति दी है। यहां भाजपा नगर अध्यक्ष तरुण दुबे, मंडल महामंत्री सतीश चुघ, रमेश सागर, सुनील शर्मा, राम कमलेश यादव, इंद्र सिंह मेहता, भूपेंद्र आर्य, गोविंद राजभर आदि रहे।